Download Our App

Home » अपराध » ईडी भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही -रागिनी नायक

ईडी भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही -रागिनी नायक

शहर प्रवास पर आई कांग्रेसकी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा पर लगाए आरोप

जबलपुर (जयलोक)। भारत की राजनीति तथाकथित 56 इंच के सीने से नहीं चलती, भारत की राजनीति सीने में जनता के लिए धडक़ते दिल से और विरोध करने के जिगर से चलती है और ये दोनों चीजें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास नहीं हैं। अगर कोई ऐसा नेता है जो जनता के हित की, संविधान की, भाईचारा, सबको साथ लेकर चलने की बात करता है तो वह नेता राहुल गांधी है। यह बात आज पत्रकार वार्ता में कांगे्रस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कही। जिन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए नेशनल हेराल्ड केस का मामला उठाया।

नगर प्रवास पर आई कांगे्रस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आज पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि स्पेशल कोर्ट ने राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के खिलाफ झूठ का जो पुलिंदा भाजपा ने तैयार किया था उसे धरासायी कर दिया है।

नेशनल हेराल्ड केस में आए हालिया घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले को बीते 12 वर्षों से जानबूझकर तिल का ताड़ बनाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बीते एक दशक से ज्यादा समय से इस मामले में सिर्फ एक घिनौना राजनीतिक खेल खेलती आ रही है, जिसका उद्देश्य गांधी परिवार की छवि धूमिल करना था।

 

पत्नी से घरेलू खर्च का हिसाब मांगना क्रूरता नहीं हो सकता

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » ईडी भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही -रागिनी नायक