
नई दिल्ली (जयलोक)। उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। इसका सीधा असर आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार (27 दिसंबर) और रविवार (28 दिसंबर) को सैकड़ों फ्लाइट्स लेट रहीं, जबकि कई उड़ानों को मजबूरन रद्द करना पड़ा। घने कोहरे के कारण ढ्ढत्रढ्ढ एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि टेकऑफ और लैंडिंग में लगातार देरी होती रही। कई यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। सुबह और रात के समय स्थिति और भी ज्यादा खराब रही, जब दृश्यता लगभग शून्य के करीब पहुंच गई।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी एयरपोर्ट पर दिखी भीड़
उड़ानों में देरी और रद्द होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। कई लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाए। छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबी कतारें, बार-बार फ्लाइट स्टेटस बदलना और अनिश्चितता ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी।
यात्रियों के लिए एडवाइजरी
स्थिति को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने यात्रियों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइंस जैसे इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट से संपर्क करें। साथ ही, अपनी उड़ान का रियल-टाइम स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
Author: Jai Lok







