
जबलपुर (जयलोक)। नशे के खिलाफ आज युवाओं ने एक साथ हुंकार भरते हुए बड़ी संख्या में अल्ट्रा मैराथन दौड़ में भाग लिया। जबलपुर से गोटगांव करीब 70 किलोमीटर तक निकली इस दौड़ को हरी झंडी मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिखाई। दौड़ में युवाओं को उत्साह देखते ही बन रहा था। उनका कहना है कि नशे के खिलाफ उनका यह एक प्रयास है। जिससे समाज और देश को जागरूक करने की एक कोशिश है। सहयोग क्रीड़ा मंडल एवं मनी नागेंद्र सिंह फाऊंडेशन गोटेगांव द्वारा आयोजित 70 किलोमीटर के अल्ट्रा मैराथन दौड़ देश को नशा मुक्त बनाने के लिये के उद्देश्य के साथ आज आयोजित हुई। यह दौड़ आज प्रात: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से नेताजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव तक आयोजित की गई। मैराथन दौड़ को कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री द्वारा धावकों का अभिवादन कर झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। धावक की श्रेणी में यशराज कौरव गाडरवारा, सुनील उइके, सुखसागर, सिंगरौली के साथ बड़ी संख्या में धावकों ने मैराथन में सहभागिता की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के छात्रों के साथ कुलसचिव, राजेन्द्र बघेल, शारीरिक विभाग प्रमुख श्रीमती अलका नायक, मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन, सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव से शक्ति राजपूत, राव हेमराज, संदीप राजपूत, मनीष अग्रहरि के साथ बड़ी संख्या में सहयोगी उपस्थित रहे। अल्ट्रा मैराथन का समापन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

सुनील उईके को मिला प्रथम स्थान
जबलपुर विवि से गोटगांव के खेल स्टेडियम तक की अल्ट्रा मैराथन दौड़ में 70 किलो मीटर तक की दूरी 4 घंटे 45 मिनिट में तय करके धावक सुनील उईके ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुनील उईके ग्राम बर्ररा टोला घंसौर जिला सिवनी के किसान के बेटे हैं।

Author: Jai Lok







