
जबलपुर (जय लोक)। प्रदेश की वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जय लोक और मित्र संघ के संस्थापक श्री अजित वर्मा जी की स्मृति में प्रकाशित की गई स्मारिका जिसमें देश प्रदेश के बुद्धिजीवियों के लेख समाहित है की प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जय लोक के संपादक परितोष वर्मा ने भेंट की। इस दौरान विधायक अभिलाष पांडे ,विधायक नीरज सिंह, मित्र संघ की ओर से राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Author: Jai Lok







