Download Our App

Home » अपराध » सुबह हुई शहर में हत्या 12 घंटे के अंदर पकड़े गए आरोपी, 3 गिरफ्तार

सुबह हुई शहर में हत्या 12 घंटे के अंदर पकड़े गए आरोपी, 3 गिरफ्तार

जबलपुर (जय लोक)
आपराधिक वारदात और विशेष कर हत्या जैसे संगीन अपराध घटित होते ही पुलिस इसे बड़ी चुनौती मानती है और अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहती है। विवेचना और जांच की दिशा सही हो तो यह कार्य पुलिस चंद घंटे के अंदर करके दिखा देती है। सुबह 6:30 बजे शहर के गोसलपुर क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली जिसकी हत्या कर पर पत्थर पटक कर की गई। इस हत्याकांड के आरोपियों तक पुलिस कुछ ही घंटे में पहुंच गई और 12 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया गया।
थाना गोसलपुर में आज सुबह क्षेत्रीय बस स्टेण्ड के पीछे रैन बसेरा के सामने सीमेण्ट रोड में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर प्रभारी गोसलपुर रीतेश कुमार पाण्डे हमराह स्टाफ के पहुँचे, वहां उपस्थित कलावती बाई अहिरवार उम्र 55 वर्ष ने बताया कि पुत्र आकाश उर्फ अक्कू अहिरवार उम्र 26 वर्ष आटो चलाने का काम करता था आज सुबह लगभग 5-30 बजे सोकर उठी थोड़ी देर बाद आकाश सोकर उठा और उससे चाय पीने के लिये 10 रूपये लेकर गया था थोड़ी देर बाद चाय पीकर वापस आकर, रोड पर जाने की कहकर घर से निकला था, कुछ समय बाद वह भी सब्जी लेने कृषि उपज मंडी जाने के लिये मेन रोड पहॅुची जहां पर 7-8 लडक़े खड़े थे जिनमें बसंत और जगदीश को जानती है जिन्होंने उसे बताया कि 2-3 लडक़े अक्कू उर्फ आकाश को पकड़ कर मेट्रो अस्पताल की तरफ ले गये हैं
वह भागते हुये वहां जाकर देखी उसका बेटा आकाश रोड किनारे बस के पीछे रोड में औंधे पड़ा था जिसके सिर, मुंह से खून निकल रहा था अक्कू अंधरा, हिमांशु सोनी और भोले उर्फ देव, बेटे आकाश के अगल बगल में खड़े थे हिमांशु सोनी हाथ में पत्थर लिये था जो आकाश के सिर में पत्थर पटक दिया एवं देव उर्फ भोला और अंकू अंधरा आकाश को लात मार रहे थे गाली गलोज करते हुये बोले मारो इसे, वह बेटे आकाश को बचाने एवं मद्द के लिये चिल्लाई तो तीनों शांतिनगर तरफ भाग गये। उसने बेटे को देखा जिसकी मृृत्यु हो गई।
इसके बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी अक्कू अंधरा, हिमांशु सोनी, भोले उर्फ देव को टीम गठित कर आरोपी देवेंद्र झरिया उर्फ देव उर्फ भोले, हिमांशु सोनी उम्र 23 वर्ष तथा आकाश उर्फ अक्कू अहिरवार उम्र 27 वर्ष को अभिरक्षा में लिया गया।

ये था कारण

मृतक एवं तीनों आरोपी आपस मे दोस्त थे तीनो ने सुबह शराब लाने के लिये मृतक आकाश को 500 रूपये दिये थे जो शराब लेने गया था लेकिन शराब लेकर वापस नहीं आया था। जिसे तलाश करते रहे कुछ देर बाद आकाश मिला जिससे शराब मांगने पर नही दिया और न ही रूपये वापस किया। इसी बात पर से आकाश के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। गोसलपुर पुलिस की तत्काल सक्रियता के कारण आरोपियों को भागने का अवसर नहीं मिल पाया और इन्हें समय रहते दबोच लिया गया।

कल कोई सोसाइटी में भैंस ले आया, तो क्या करेंगे: सुको

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » सुबह हुई शहर में हत्या 12 घंटे के अंदर पकड़े गए आरोपी, 3 गिरफ्तार