जबलपुर (जय लोक)
शहर व कई जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सिविल लाईन पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ में चुराए गए 25 वाहन भी जप्त किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ में वाहन चोरी से जुडे कई मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपियों ने सिर्फ जबलपुर में ही नहीं बल्कि जबलपुर के बाहर भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस को जानकारी मिली कि शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हुई और सभी आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम नरसिंहपुर रवाना हुई। पुलिस का कहना है कि सिविल लाईन क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी करने वाला आरोपी ग्राम चिरहकला थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला के रुप में जानकारी प्राप्त हुई। गठित टीम के द्वारा आरोपी की तलाश पतासाजी के अथक प्रयासों से आरोपी कृपाशंकर पाठक अपने घर पर उपस्थित मिला। आरोपी से पूछताछ की गई जिसने जबलपुर में अनेक स्थानों से कुल 25 दो पहिया वाहनों को चोरी कर कुछ अपने घर एवं अन्य स्थानों पर छुपाना कबूल किया तथा कुछ वाहनों को अन्य आरोपियो को बेचना कबूल किया। आरोपी की निशादेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ा।
शहर के कई थानों में की चोरी
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उन्होंने सिर्फ सिविल लाईन थाना क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर के कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। चोरी करने के बाद वे वाहनों को लेकर नरसिंहपुर भाग जाते थे।
इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
आरोपी के नाम कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा, राजन गुर्जर, रामगोपाल केवट, शिशुपाल गुर्जर, दिनेश केवट, खूब चंद्र धानक, देवकरण उर्फ देवराज, भरत उईके, संतोष राय, रामकुमार उफ मंजु कुशवाहा, तीरथ धानक नरसिंहपुर, विनोद चौधरी, कमलेश लोधी, झुम्मक लाल साहू को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी नरसिंहपुर जिले के बताए जा रहे हैं।
इनका रहा योगदान
आरोपियों का पकडऩे में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक धीरज राज, उनि सुमित मिश्रा, सउनि इमरान खान, सउनि शैलेंद्र मार्को, रत्नेश शुक्ला, संजुल तिवारी, रामप्रवेश, ओमनाथ गुनगे, मयंक की सराहनीय भूमिका रही।