
जबलपुर (जयलोक)। माढ़ोताल थाना अंतर्गत श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज बुधवार को छात्रों के लिए अखाड़ा बन गया। यहां सडक़ पर दो छात्रों के बीच जमकर विवाद हुआ जिसमें एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला किया। जिसेस एक छात्र चाकू लगने से बुरी तरह घायल हुआ है।

विवाद की जानकारी मिलते ही माढ़ोताल पुलिस पहुँची और छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही आरोपी छात्र की तलाश शुरू कर दी है। मामला बुधवार शाम 4 बजे का है जब श्रीराम कॉलेज के छात्रों की छुट्टी हुई तभी अचानक आदित्य और उसके साथी राहुल के बीच विवाद हो गया। कुछ देर बाद कॉलेज के बाहर छात्रों की भीड़ लग गई। इसी बीच श्रीराम कॉलेज में पढऩे वाले राहुल मरकाम ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जाँच में सामने आया कि विवाद की वजह किसी युवती से जुड़ी है। हालांकि पुलिस इस पूरे विवाद पर आपसी खींचतान बता रही है।

पैर में घुसा चाकू- इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आदित्य के पैर चाकू लगा था चाकू इस तरह लगा था कि चाकू बाहर नहीं निकाला जा सकता था। जिसके कारण उसे उसी हालत में मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका देर रात तक इलाज जारी रहा।

इन्होंने कहा
इस मामले में दोनों छात्रों को चोटें पहुँची है। इसमें चाकू मारने वाला तीसरा युवक भी शामिल है जिसकी तलाश की जा रही है।
वीरेन्द्र सिंह पवार, माढ़ोताल थाना प्रभारी
Author: Jai Lok







