Download Our App

Home » News » नर्मदा प्रकटोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब,नमामि देवी नर्मदे की गूंज, हजारों श्रृद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

नर्मदा प्रकटोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब,नमामि देवी नर्मदे की गूंज, हजारों श्रृद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

जबलपुर (जयलोक)। जीवनदायिनी माँ नर्मदा के प्रकटोत्सव के मौके पर आज नर्मदा के पावन तटों पर सुबह से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हजारों लोग नमामि देवी नर्मदे का जयघोष करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। नर्मदा के पावन गौरीघाट, तिलवाराघाट तथा भेड़ाघाट में श्रृद्धालुओं की भीड़ नर्मदा स्नान के लिए लगी हुई है। घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज नर्मदा में नावों को चलाना प्रतिबंधित भी किया गया है।

नर्मदा प्रकटोत्सव पर शहर में विविध आयोजन किए गए जा रहे हैं। जगह-जगह माँ नर्मदा जी की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। हवन, पूजन भंडारों का आयोजन किया गया हैं। शहर के पावन नर्मदा तट गौरीघाट, उमाघाट, जिलहरी घाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट में पुण्य सलिला नर्मदा तट पर श्रद्धालु उपस्थित होकर स्नान ध्यान और पूजन कर मां नर्मदा की स्तुति कर रहे हैं। नर्मदा प्रकटोत्सव के पर्व पर शहर भर में चौतरफा उल्लास के साथ भक्तिभाव का नजारा दिखाई दे रहा है। वहीं शहर के अनेक स्थानों पर नर्मदा मैया की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। जिनकी शोभायात्रा आज रविवार को बाजे गाजे के साथ निकाली जा रही है।

प्रकटोत्सव पर्व को लेकर आज नर्मदा के विभिन्न तटों पर खासतौर से गौरीघाट में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी है, जहां श्रद्धालुजन भक्तिभाव के साथ नर्मदा तटों पर पुण्य स्नान कर मां नर्मदा का पूजनपाठ, दुग्धाभिषेक, दीपदान कर रहे हैं। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि जो फल गंगा में स्नान के बाद मिलता है, वैसा फल नर्मदा के दर्शन मात्र से मिलता है।

भोर होते ही उमड़ी भीड़
नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व को लेकर नर्मदा भक्तों में अपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। जगमग रोशनी से सजे पंड़ालों में भक्तिगीत गूंज रहे हैं, वहीं प्रकटोत्सव पर्व पर भोर होते ही नर्मदा के तटों पर नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन नर्मदा मैया के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने और डुबकी लगाने यहां पहुँच रहे हैं। आज नर्मदा जयंती के दिन श्रद्धालुओं का आना तडक़े से ही शुरू हो गया। ग्वारीघाट के उमा घाट, सिद्ध घाट और नाव घाट पर सुबह करीब 4:30 बजे से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। शुभ मुहूर्त के अनुसार सुबह 5 बजे से श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान और डुबकी लगाई।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
नर्मदा प्रकटोत्सव पर रेवातट पर उमड़ी भीड़ को देखते हुये जिला, पुलिस और नगर निगम प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं। घाटों पर किसी अनहोनी की घटना के नियंत्रण हेतु गोताखोरों की तैनाती की गई है साथ ही पर्याप्त पुलिस बल, सुरक्षा सैनिकों, मोटर वोट के अलावा स्वयंसेवक सुबह से शाम तक सुरक्षा व्यवस्था में नजर रखे हुये दिखाई दे रहे हैं।

आज नौकाओं के संचालन पर प्रतिबंधित
जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नर्मदा जयंती पर माँ नर्मदा के घाटों गौरीघाट, जिलहरीघाट, लम्हेटाघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट एवं सरस्वतीघाट पर नौकाओं के संचालन को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। नर्मदा किनारे स्थित गांवों के नागरिकों के परिवहन हेतु नियमित रूप से संचालित की जा रही नौकाओं को इससे छूट रहेगी।

भारी वाहनों पर रोक
नर्मदा घाटों में स्नान और पूजा-अर्चना के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुँच रहे हैं जिसको देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। ग्वारीघाट, भेड़ाघाट सहित शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रमुख नर्मदा घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन द्वारा तैयार किए गए सुरक्षा प्लान के तहत नर्मदा नदी के सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही होमगार्ड के प्रशिक्षित गोताखोर, नगर सैनिक और स्थानीय तैराकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

नौग्रह करेंगे माँ नर्मदा की महाआरती  
मां नर्मदा प्रकट उत्सव पर्व पर विश्वास संस्था अध्यक्ष एवं अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अमर मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 बजे गौ पूजन हुआ, 5 बजे मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक एवं 7 बजे विशेष आकर्षण का केंद्र नौ ग्रहों द्वारा मां नर्मदा की महाआरती की जाएगी।

आज भेड़़ाघाट में निर्झरणी उत्सव
नर्मदा जयंती पर आज भेड़ाघाट में सांस्कृतिक महोत्सव निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। माँ नर्मदा के प्रति धन्यता के उत्सव निर्झरणी महोत्सव का शुभारंभ शाम 6 बजे से होगा।

नर्मदेश्वर मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम
माँ नर्मदा के प्रकटोत्सव के मौके पर तिलवारा घाट के समीप रमनगरा ग्राम में स्थित शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा संचालित ऐतिहासिक मंदिर नर्मदेश्वर प्रांगण में तीन दिवसीय महाप्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। आयोजन 23 जनवरी से लगातार चल रहे हैं। जिसमें बसंत पंचमी पर नर्मदेश्वर भगवान महादेव का महाभिषेक किया गया। कल 24 जनवरी को ब्रम्हमुहुर्त में सुबह 4 बजे से दुग्धधारा से अभिषेक प्रारंभ हुआ जो आज 25 जनवरी को सुबह 4 बजे तक निरंतर जारी था। सुबह 4.30 ब्रम्हमुहुर्त में महाआरती का आयोजन हुआ। दोपहर 12 बजे से माई की रसोई से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, दोपहर बाद माँ नर्मदा को अर्पित करने के लिए चुनरी व पालकी यात्रा मंदिर प्रांगण से निकली जो तिलवारा घाट पहुँची जहाँ माँ नर्मदा को चुनरी भोग, प्रसाद अर्पित कर आरती की गई।

अजित वर्मा जी द्वारा स्थापित जयलोक का 34 वें वर्ष में प्रवेश

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » नर्मदा प्रकटोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब,नमामि देवी नर्मदे की गूंज, हजारों श्रृद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी