
जबलपुर (जयलोक)। रास्ते पर चलते-चलते मोबाइल पर बात करना एक लडक़ी को भारी पड़ गया। बाइक सवार एक लूटेरे ने झपटामार कर उसका मोबाइल लूट लिया। थाना माढ़ोताल में कल रात्रि गार्गी गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी आईटीआई के सामने पुरानी बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बी.टेक की पढ़ाई ग्लोबल कॉलेज से कर रही है।

एक दिन पहले शाम लगभग 6 बजे वह अपने घर से पैदल आईटीआई मुख्य मार्ग तरफ अपने निजी कार्य से जा रही थी इसी बीच उसकी सहेली पलक का कॉल उसके मोबाइल पर आया तो वह चलते चलते हुये पलक से मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी पीछे से मोटर सायकल में सवार लडक़े ने झपट्टा मारकर उसका रियलमी कम्पनी का मोबाइल झपट लिया और मोटर सायकल से मुख्य मार्ग तरफ भाग गया।

मोटर सायकल में पीछे नम्बर नहीं लिखा था मोटर सायकल सवार लाल रंग की केप लगाये था। रिपोर्ट पर धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दुखी मन से छोड़ा माघ मेला, बोले- ऐसी कभी कल्पना नहीं की थी
Author: Jai Lok






