नोएडा (एजेंसी/जयलोक)। नोएडा में बीमा कंपनी से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक चिकित्सक एवं एक मरीज सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि ‘रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड’ के अधिकारी ओंकार सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, शैलेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड’ से स्वास्थ्य बीमा कराया था और कुमार ने 2020 में बीमा के तहत दावा पेश करते हुए कहा था कि उस स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण एक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। सिंह ने बताया कि बीमा कंपनी ने शक होने पर मामले की जांच की और पाया कि शैलेंद्र ने डॉक्टर बी पी सागर और अन्य लोगों के साथ मिलकर कंपनी से धोखाधड़ी की और अस्पताल में अपने भर्ती होने की झूठी बात बताकर बीमा के लिए दावा किया।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)