जबलपुर जय लोक। इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी मतदाता या अन्य लोगों को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वह मतदान के समय केंद्र में बाहर अपने मोबाइल रखने की व्यवस्था का उपयोग करें हो सके तो मतदान के समय अपना मोबाइल लेकर ना आएं। सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वह अपना परिचय पत्र भी साथ लाएं। आज शाम को 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से 48 घंटे पूर्व शराब विक्रय पर पूर्णतःप्रतिबंध लगा दिया गया है। आचार संहिता के पालन के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को मैदान में उतर गया है जो हर घटनाक्रम पर नजर रखेंगी।
