स्टेडियम के लिए लड़ाई को आगे बढ़ाएगी कांग्रेस सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव
जनता के पैसे से जनता की सुविधा के लिए बना स्टेडियम, पैदल घूमने वालों से नहीं करने देंगे जबरिया वसूली – सौरभ शर्मा
जबलपुर (जय लोक)। पं रविशंकर शुक्ल स्टेडियम को करोड़ों रुपए खर्च कर खिलाडिय़ों और नियमित रूप से पैदल घूमने वालों के लिए तैयार किया गया है। करोड़ों रुपए की है राशि जनता का पैसा है और जनता के उपयोग और सुविधा के लिए ही उसका खर्च हुआ है ऐसे में स्मार्ट सिटी और नगर निगम को पैदल घूमने वालों से जबरिया वसूली करने नहीं दी जाएगी। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि इस लड़ाई को हम लगातार जारी रखेंगे और आगामी सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय का भी घेराव करेंगे। स्मार्ट सिटी और नगर निगम में एक ठेकेदार को मनमाने तरीके से वसूली करने के लिए बैठा दिया है ऐसी जबरिया वसूली को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बिना जी.एस.टी नम्बर के जीएसटी वसूल रही ठेका कंपनी – नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि राईट टाउन स्टेडियम चालू होते ही नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी प्रशासन ने गुपचुप तरीके से एक ठेका कम्पनी को 30 साल की वसूली का ठेका दे दिया । बात सिर्फ यहां पर ही नही निगम प्रशासन को यह तक जानकारी नहीं कि ठेका कम्पनी किस-किस तरह की वसूली कर रहा है । जबलपुर कांग्रेस राईट टाउन स्टेडियम पहुंची तो वहां पर ठेका कम्पनी का कोई जबावदार व्यक्ति नहीं था। काउन्टर टेबिल पर बैठी महिला कर्मचारी ने बताया कि निगम प्रशासन के द्वारा हमें वसूली के लिये फ्री हेैण्ड दिया गया है जिसके कारण हम यह वसूली कर रहे है।
70 प्रतिशत छूट का लॉलीपॉप- कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि आम नागरिकों को लूटने के लिए वर्तमान में 70 प्रतिशत छूट का लॉलीपॉप दिया जा रहा है।ठेका प्राप्त कम्पनी के द्वारा 70 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 354 रूपये वर्तमान में वसूले जा रहे है जो कि अगले माह से डिस्काउंट खत्म होने के बाद रू. 1100/- रूपये प्रतिमाह होगा। इस 354/- रूपये में ठेका प्राप्त कम्पनी की कर्मचारी ने बताया कि रू. 54/- रूपये जीएसटी है। मगर ठेका कम्पनी के द्वारा जो रसीद दी जा रही है उसमें जीएसटी नम्बर नहीं है। निगम निगम एवं स्मार्ट सिटी प्रशासन के द्वारा बिना जीएसटी नम्बर के जीएसटी वसूले की छूट देना, साफ इशारा करता है कि इसमें सभी अधिकारियों की दलाली शमिल है। इस अवसर पर अमरीश मिश्रा, विजय जैन, प्रशांत अवस्थी,अतुल बाजपेई, रितेश गुप्ता, कैलाश ठाकुर, प्रशांत मिश्रा, मधुसुदन चौकसे आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।
