जबलपुर (जयलोक)। गुजरात से शहर आई नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप को क्राइम ब्रांच और गोहलपुर पुलिस ने पकड़ा है। इसमें तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गोहलपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि क्राईम ब्राच को सूचना मिली कि चण्डाल भाटा में गुजरात से नशीले इंजेक्शन जो मादक पदार्थ विनिर्मित औषधी है के कार्टन व्ही ट्रांसपोर्ट में आकर रखे हैं। जिनके द्वारा माल बुलाया गया है एवं माल को लेने के लिये आ रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर केे बताये स्थान पर दबिश दी गई।
ट्रांसपोर्ट के गोदम सेें तीन लडक़े अपने अपने हाथ में एक एक कार्टन उठाये बाहर निकल रहे थे। जिन्हें रोककर नाम पूछने पर अपने अपने नाम आकाश कोरी एवं महेन्द्र सोनकर, सौरभ साकेत बताया। हाथ में लिये कार्टन के संबंध में पूछने पर आकाश कोरी ने बताया कि महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा एवं हमारे द्वारा इंजेक्शन कम्पनी के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल जिले में अलग-अलग स्थानों पर नशे के लिये बेचने हेतु बुलाई जाती है। उक्र क्रय की गई सामग्री की राशि का भुगतान महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा के द्वारा किया जाता है एवं गुजरात से ट्रांसपोर्ट के जरिये उक्त सामग्री का आर्डर कर बुलाकर विक्रय किया जाता है। हमारे द्वारा 17 कार्टन नशीले इंजेक्शन बुलाये गये हैं। आरोपी आकाश कोरी, महेन्द्र सोनकर, सौरभ साकेत से उपरोक्त इंजेक्शन, उक्त माल की रशीद एवं बिल संबंधी दस्तावेज, अंग्रेजी में लिखे न्यू बालाजी फार्मा प्रोपाईटर की मोहर जप्त करते हुये आरापियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा की तलाश जारी है।