लोकायुक्त की नरसिंहपुर में कार्रवाही, विद्युत चोरी प्रकरण निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
जबलपुर (जयलोक)। विद्युत चोरी प्रकरण को निपटाने के मामले में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को दस हजार की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। जूनियर इंजीनियर ने विद्युत चोरी के प्रकरण को निपटाने के साथ जुर्माने से भी बचाने का आश्वासन दिया और शिकायतकर्ता से 20 हजार रूपये रिश्वत की माँग की। जिसकी पहली किश्त आज दी जा रही थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त टीम ने जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर का नाम नागेन्द्र सिंह बताया जा रहा है। जो नरसिंहपुर में पदस्थ है। आवेदक केदार पटेल पेशे से किसान है उनका कहना है कि खेत में लगे दो विद्युत कनेक्शन को ग्रामीण क्षेत्र विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह द्वारा इसे बिजली चोरी करना बताया। अपने स्टाफ के साथ आवेदक के खेत पर जाकर मीटर को डायरेक्ट करके उसका ऑनलाइन चोरी का केस बना दिया गया। उस केस को रफा दफा करने एवं डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना ना करने के एवज में 20000 रिश्वत की मांग की गई। आरोपी को आज कार्यालय में गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाही में लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं 5 अन्य सदस्य शामिल रहे।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)