प्रदेश का दूसरा प्रकरण, जबलपुर से एयर एम्बुलेंस ने भरी उड़ान
जबलपुर (जयलोक)
मध्यप्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्डधारी रोगियों तथा दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीएम श्री एयर एंबुलेस की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की है। जिससे रोगियों एवं दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को समय पर उपचार सहायता मिल सके। जिसका फायदा अब मरीजों को मिलने लगा है। जबलपुर कटनी का पहला मरीज और प्रदेश के दूसरे ऐसे मामले में सडक़ दुर्घटना से घायल पुलिसकर्मी को आज एयर एम्बुलेंस से भोपाल रवाना किया गया।
पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा से जबलपुर के डुमना विमान तल से सडक़ दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मी ललित राय को उपचार के लिये एम्स भोपाल भेजा गया है। 18 एसएएफ बटालियन शिवपुरी के कटनी कैंप एफ पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ श्री राय का बीते 7 जून को रात्रि करीब 8.20 बजे बोलेरो वाहन की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया था। श्री राय अपनी शासकीय मोटर साइकिल से पुलिस लाइन कैंप जा रहे थे तभी पुलिस पेट्रोल पम्प झिंझरी के पास दुर्घटना घटित हो गई। श्री राय जबलपुर में एपेक्स हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती थे। जहाँ से उन्हें पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा द्वारा भोपाल भेजा गया। एयर एंबुलेंस रीवा से डुमना एयरपोर्ट पहुँची जहाँ से भोपाल रवाना हुई। विमानतल पर केबिनेट मंत्री राकेश सिंह पहँुचकर पीडि़तजनों से मुलाकात की एवं शासन की ओर से संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत किये जाने के बाद आपात स्थिति में उपचार के लिये पीडि़त को इस सेवा का उपयोग कर उच्च चिकित्सा संस्थान भेजे जाने का यह प्रदेश का दूसरा प्रकरण है। इसके पहले बीते दिन रीवा से मऊगंज के श्री गोविंदलाल तिवारी को आपात स्थिति में ह्रदय रोग के उपचार हेतु पीएम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया था।
क्या है एयर एंबुलेस सुविधा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में शुरू की गई पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से प्रदेश में कहीं भी चिकित्सा आपात स्थिति उत्पन्न होने अथवा चिन्हित विशेष प्रकार की चिकित्सा सुविधा या चिकित्सा विशेषज्ञों की आवश्यकता निर्मित होने पर कठिन भौगोलिक परिस्थिति में प्रदेश के दूरस्थ अंचलों तक पहुँचकर उन्नत आपातकालीन चिकित्सा द्वारा मरीजों को स्थिर कर उच्च चिकित्सा केन्द्रों तक एयर लिफ्ट किया जाता है। सडक़ों एवं औद्योगिक स्थलों में होने वाले हादसों, प्राकृतिक आपदा, हृदय सम्बंधित अथवा अन्य विभिन्न गंभीर बीमारियों में गंभीर पीडि़त घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार के लिये हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध है। जिसमें रोगी या पीडि़त को तत्काल पडऩे वाली इलाज की आवश्यकता को पूरा किया जा सके।
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से परिवहन इमरजेंसी हेल्थ कंडीशन की स्थिति में किया जाता है। जिसमें एयर एम्बुलेंस सेवा अनुशंसित चिकित्सालय तक ले जाने के लिए होगी।
राशि देकर भी ले सकते हैं सेवा का लाभ
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से परिवहन इमरजेंसी हेल्थ कंडीशन की स्थिति में किया जाएगा। एयर एम्बुलेंस सेवा अनुशंसित चिकित्सालय तक ले जाने के लिए होगी। सशुल्क सेवा की स्थिति में सेवाप्रदाता एजेंसी को हेलीकाप्टर के लिये प्रति घंटे (फ्लाइंग ऑवर) के मान से 1लाख 94 हजार 500 रुपये एवं फिक्स्ड विंग कनवर्टेड फ्लाइंग एम्बुलेंस के लिये लिये प्रति घंटे (फ्लाइंग ऑवर) के मान से 1 लाख 78 हजार 900 रुपये का भुगतान करना होगा।
इनकी लगेगी नि:शुल्क सेवा के लिए अनुमति
दुर्घटना या आपदा के प्रकरण में संभाग के अंदर पीडि़त को नि:शुल्क परिवहन के लिये जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर संभाग के अंदर स्वीकृति प्रदान कर सकेंगे तथा संभाग के बाहर जाने के लिये स्वीकृति स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा दी जायेगी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर रोगी अथवा पीडि़त को संभाग के बाहर एयर एम्बुलेंस की स्वीकृति अधिष्ठाता की अनुशंसा पर संभाग आयुक्त द्वारा तथा राज्य के बाहर के लिए संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा दी जायेगी। अन्य समस्त सशुल्क परिवहन के प्रकरण में एयर एंबुलेंस की उपलब्धता अनुसार स्वीकृति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय स्तर पर दी जायेगी।