Download Our App

Home » अपराध » मेडिकल से दौडक़र भागा लकवाग्रस्त कैदी: सुबह 4.30 बजे हुआ फरार

मेडिकल से दौडक़र भागा लकवाग्रस्त कैदी: सुबह 4.30 बजे हुआ फरार

जबलपुर (जयलोक)। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड से आज सुबह एक कैदी जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। खास बात यह है कि फरार हुआ कैदी लकवाग्रस्त था जो ठीक से चल भी नहीं पाता था लेकिन फिर भी वह दौड़ लगाकर भाग निकला। कैदी को लकवा की शिकायत होने पर ही उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था। यह भी कहा जा रहा है कि उसके साथ उसका बेटा भी था। जिसके बाद यह आशंका जाहिर की जा रही है कि कैदी पूरी योजना बनाकर फरार हुआ है। अब जेल पुलिस कैदी की तलाश कर रही है।
6 माह से लकवे की शिकायत या योजना
मेडिकल से फरार हुए कैदी का नाम मुईन उर्फ बबलू था जो होशंगाबाद का रहने वाला था। कहा जा रहा है कि उसे 6 माह से लकवे की शिकायत थी। इस दौरान कुछ दिनों उसका जेल में भी उपचार हुआ, लेकिन फिर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। इस बात की भी चर्चा हो रही है कि कैदी पिछले 6 माह से भागने की योजना बना रहा था। इसे डॉक्टरों की लापरवाही भी कही जा सकती है जो कैदी के लकवा ग्रस्त होने के दिखावे को समझ नहीं पाये। इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि जिस वक्त कैदी मेडिकल से फरार हुआ उस समय उसके हाथ में हथकड़ी बंधी थी। यह हथकड़ी उसने अपने बेटे की सहायता से तोड़ी और फरार हो गया।
19 नंबर वार्ड में था भर्ती
कैदी को लकवा की शिकायत होने पर मेडिकल के 19 नंबर वार्ड में भर्ती किया गया था। यहां वार्ड के बाहर जेल प्रहरी तैनात था। कहा जा रहा है कि जब जेल प्रहरी आराम फरमा रहा था तभी कैदी अपने बेटे की सहायता से हथकड़ी तोडक़र फरार हुआ। जब तक जेल प्रहरी को इसकी खबर लगती तब तक काफी देर हो चुकी थी। जेल प्रहरी को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने अपने साथी जेल प्रहरी और मेडिकल के सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर कैदी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
शरीर के एक हिस्से में लकवा
डॉक्टरों का कहना है कि कैदी को शरीर के एक हिस्से में लकवा हुआ था। लेकिन वह दौड़ नहीं सकता था। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि लकवा की शिकायत होने के बावजूद कैदी हथकड़ी तोडक़र दौड़ लगाकर भागा है। मेडिकल में यह भी चर्चा चल रही है कि कैदी को लकवे की शिकायत थी ही नहीं ।
जेल प्रहरी निलंबित
जेल अधीक्षक अखिलेश ने बताया कि कैदी मुईन की सुरक्षा में जेल प्रहरी नरेश खंडाते को तैनात किया गया था। सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मार्च में आया था जबलपुर जेल
जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी मुईन को सिहोरा उपजेल से मार्च माह में जबलपुर जेल शिफ्ट किया गया था। यहाँ उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल भेजा गया था।
इनका कहना है
कैदी आज सुबह मेडिकल से फरार हुआ है, इस मामले में जेल प्रहरी को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है।
 अखिलेश तोमर,
 जेल अधीक्षक

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » मेडिकल से दौडक़र भागा लकवाग्रस्त कैदी: सुबह 4.30 बजे हुआ फरार
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket