जबलपुर (जय लोक)। कटंगी थाना अंतर्गत आज सुबह तेज रफ्तार से दौड़ रही एक बस बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में जहाँ करीब एक दर्जन लोग घायल हुए तो वहीं एक महिला की मौत होने की बात कही जा रही है हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बस पलटने से मची चीख पुकार सुनकर ग्रामीण बस में सवार लोगों को बचाने दौड़े। एक-एक कर ग्रामीणों ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां जाँच के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला की हालत गंभीर बताई है। इस मामले में अभी हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है। कोई बस का टायर फटने को हादसे की वजह बता रहा है तो चालक की लापरवाही के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। हादसा 14 मील के पास हुआ है, यहाँ जबलपुर से सवारी भरकर बस कटंगी की ओर जा रही थी। तभी 14 मील के पास बस के पहुंचते ही टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस का टायर नहीं बल्कि बस चालक तेज गति से बस दौड़ा रहा था। जिसे बस की रफ्तार धीमी करने को भी कहा गया लेकिन वह नहीं माना। तभी 14 मील पर बस पहुँचते ही अनियंत्रित हुई और पलट गई। हादसे की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
सडक़ मार्ग में गड्ढे- पुलिस का कहना है कि अभी हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। कोई बस की रफ्तार को हादसे की वजह बता रहा है तो कोई टायर फटने को कारण बता रहा है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि जबलपुर से कटंगी का मार्ग काफी खराब हो चुका है। जिससे सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण यह हादसा हुआ। जिस तरह का आज हादसा हुआ इस तरह के हादसे पूर्व में भी हो चुके हैं।