Download Our App

Home » हादसा » नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

नई दिल्ली।
बक्सर के रेल हादसा हुआ है। टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। चलती ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, लोको पायलट ने फौरन ट्रेन रोकी। इधर, सूचना मिलते रेलवे की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। अबतक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
कपलिंग टूटने के  कारण ऐसा हुआ
बताया जा रहा है कि 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर पटना जा रही थी। डुमराव रेलवे स्टेशन से खुलकर जैसे ही टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची कि अचानक ट्रेन की कपलिंग टूट गई। इस कारण ऐसा हुआ।
ट्रेन इंजन से अलग हो गई बोगियाँ
इधर, इस मामले पर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन की ओर से कहा गया कि 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस (एनडीएलएस-आईपीआर) रविवार सुबह 11.07 बजे टीडब्ल्यूजी (ट्विनीगंज) से गुजरी थी। कुछ दूर आगे जाते ही ट्रेन इंजन से कोच संख्या-एसईआर-192158-(एस-7) 13वें और एसईआर-182333- के बीच की कपलिंग टूट गई। इस कारण ट्रेन इंजन से कुछ बोगियां अलग ही गई अनकपल हो गई। घटना के तुरंत बाद यानी 11.08 बजे डीएन लाइन में सूचना दी गई। रेलवे की टीम ट्रेन के परिचालन की दिशा में काम कर रही है। जल्दी ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंटी