जबलपुर (जयलोक)
जबलपुर में इन दिनों अवैध हथियारों का चलन काफी बढ़ गया है। अपराधियों के पास लगातार अवैध हथियार पहुंच रहे हैं। कट्टा और देसी पिस्तौल रखना युवाओं के बीच में शौक बन गया है। इसी क्रम में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो कट्टे, दो कारतूस बरामद किए हैं। क्राईम ब्रांच तथा थाना बेलखेड़ा की टीम यह कार्यवाही की गई है।
थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि रात्रि में संयुक्त टीम द्वारा सुन्द्रादेही बस स्टॉप के पास दबिश दी गयी जहाँ 2 लडक़े खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम नमन साहू उम्र 21 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम सुन्द्रादेही बेलखेड़ा एवं अक्कू उर्फ आकाश सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी बखरी मोहल्ला बेलखेड़ा बताये, तलाशी लेने पर नमन साहू से एक 32 बोर पिस्टल, एक मैगजीन जिसमें 2 कारतूस लोड थे रखे मिला, पिस्टल में भी मैगजीन लगी थी जो चैक करने पर खाली होना पायी गयी इसी प्रकार आकाश सिंह कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा खोसे मिला।
आरोपी नमन साहू से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 कारतूस एक वीवो कम्पनी का मोबाइल तथा आरोपी अक्कू से एक देशी कट्टा एवं रेडमी कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।