जबलपुर (जयलोक)
शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक जिला अस्पताल विक्टोरिया की ओर जाने वाला मार्ग इन दिनों दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे की चपेट में है। इस वजह से यहाँ का यातायात बेतरतीब हो गया है। छोटी ओमती की ओर से विक्टोरिया अस्पताल की तरफ आने वाले मार्ग पर कुछ सायकिल विके्रताओं ने तो अपनी दुकान का सामान और साइकिलें पार्किंग के आगे रोड तक रखने का नियम बना लिया है। जिसके कारण कई बार यहां पर आवागमन में लोगों को परेशानी होती है और अचानक यातायात का दबाव बढऩे से जाम की स्थिति भी निर्मित होती है क्योंकि पार्किंग में दुकानों का सामान रखे होने के कारण गाडिय़ां सडक़ों पर पार्क होती हैं जो जाम का कारण बनती हैं।
महापौर की अपील का भी कोई असर नहीं
कुछ समय पूर्व जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम और पुलिस के अमले के साथ नगर की सडक़ों में भ्रमण कर व्यापारियों से हाथ जोडक़र यह आग्रह किया था कि वह अपने शहर को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने में नगर निगम प्रशासन का पूरा सहयोग दें। लेकिन ऐसे व्यापारी जो पार्किंग पर कब्जा कर अपनी दुकान का सामान बाहर तक फैला लिया है वह बेशर्मी के साथ महापौर और नगर निगम प्रशासन की अपील को दरकिनार कर यह कार्य कर रहे हैं।
शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक जिला अस्पताल विक्टोरिया की ओर जाने वाला मार्ग इन दिनों दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे की चपेट में है। इस वजह से यहाँ का यातायात बेतरतीब हो गया है। छोटी ओमती की ओर से विक्टोरिया अस्पताल की तरफ आने वाले मार्ग पर कुछ सायकिल विके्रताओं ने तो अपनी दुकान का सामान और साइकिलें पार्किंग के आगे रोड तक रखने का नियम बना लिया है। जिसके कारण कई बार यहां पर आवागमन में लोगों को परेशानी होती है और अचानक यातायात का दबाव बढऩे से जाम की स्थिति भी निर्मित होती है क्योंकि पार्किंग में दुकानों का सामान रखे होने के कारण गाडिय़ां सडक़ों पर पार्क होती हैं जो जाम का कारण बनती हैं।
महापौर की अपील का भी कोई असर नहीं
कुछ समय पूर्व जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम और पुलिस के अमले के साथ नगर की सडक़ों में भ्रमण कर व्यापारियों से हाथ जोडक़र यह आग्रह किया था कि वह अपने शहर को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने में नगर निगम प्रशासन का पूरा सहयोग दें। लेकिन ऐसे व्यापारी जो पार्किंग पर कब्जा कर अपनी दुकान का सामान बाहर तक फैला लिया है वह बेशर्मी के साथ महापौर और नगर निगम प्रशासन की अपील को दरकिनार कर यह कार्य कर रहे हैं।
नहीं आती यातायात पुलिस ना ही नगर निगम करता है चालान
बड़े ही आश्चर्य की बात है कि लंबे अरसे से इन दुकानदारों द्वारा पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर सामान रखा जा रहा है। कई बार तो उनकी दुकानों का सामान सडक़ों तक आ जाता है जिसके कारण आवागमन और पार्किंग की समस्या हमेशा बनी रहती है। लेकिन ना तो यह कब्जा यातायात पुलिस को नजर आता है और ना ही नगर निगम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी और मैदानी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को नजर आता है। आज तक इनके द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसका परिणाम है कि पार्किंग और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं और वह आम जनता की परेशानी का कारण भी बन रहे हैं।