जबलपुर (जयलोक)।
शहपुरा अंतर्गत आज सुबह एक स्कूली छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस हत्यारों को पकडऩे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच और स्कूली दास्तों से पूछताछ कर रही है। आरोपियां ने छात्र पर कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
छात्र का नाम अंकित उर्फ रोहित चक्रवर्ती 15 वर्ष है। घटना उस समय हुई जब अंकित ग्राम बटवारा स्थित स्कूल में जा रहा था। पुलिस का कहना है कि अंकित कक्षा 9वीं का छात्र था। तभी रास्ते में स्कूल में ही आठवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र ने अंकित पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि अंकित किसी को मदद के लिए आवाज भी नहीं दे सका। आरोपी छात्र ने स्कूल के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में छात्र को परिजनों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंकित के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल जाते समय छात्र को चाकू से घायल किया गया था, जिसके बाद उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दो दिनों पूर्व हुआ था विवाद
पुलिस को जांच में पता चला है कि विवाद स्कूल के पढऩे वाले 9वीं कक्षा के अंकित और आठवी कक्षा में पढऩे वाले 15 वर्षीय छात्र के बीच हुआ था। जिसमें आरोपी छात्र ने अंकित को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस धमकी को अंकित ने नजरअंदाज किया और रोज की तरह स्कूल पहुँचा। इसी बीच आरोपी छात्र चाकू लेकर स्कूल के बाहर अंकित का इंतजार कर रहा था। अंकित को आता देख आरोपी छात्र ने गाली गलौच करते हुए उस पर चाकू से कई वार किए।