दमोह (जयलोक)
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ग्वालियर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धीरज सिंह परिहार द्वारा निर्णय करते हुए उन्हें दोष मुक्त कर दिया गया है। बता दें इस मामले में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया 2 महीने 18 दिन तक जेल में रहे थे। 11 दिसंबर 2022 को पन्ना जिले के पवई में लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कही थी तथा अन्य आपत्तिजनक शब्दों का उल्लेख किया था। जिस पर 12 दिसंबर को पवई में उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
जिसके एक सप्ताह बाद भारी पुलिस बल के साथ उन्हें सुबह 5 बजे उनके गृह निवास हटा से गिरफ्तार कर पन्ना जिले के पवई ले जाया गया था। जहां से न्यायालय में पेश किए जाने के बाद उन्हें पवई जेल में अभी रक्षा में रखा गया था। इसके बाद लगातार ही न्यायालय प्रकिया के तहत एमपी एमएलए कोर्ट ग्वालियर में इस मामले में प्रकरण चलता रहा।