Download Our App

Home » शिक्षा » आइडिया फेस्ट के द्वितीय संस्करण का सफल आयोजन

आइडिया फेस्ट के द्वितीय संस्करण का सफल आयोजन

जबलपुर (जयलोक)।
सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल , के सत्य रंग प्रेक्षालय में आइडिया फेस्ट 2024 कार्यक्रम के द्वितीय संस्करण का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।  मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय बैंड की बजती हुई धुन पर हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्य अतिथि अनिल ग्रोवर,विद्यालय संचालिका तरंग ग्रोवर,विद्यालय प्राचार्य  राजीव कुमार सिंह , विशिष्ट निर्णायक मंडल के सदस्य, अकादमिक  कॉर्डिनेटर दविंदर सेठी एवं स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. वंदना वोहरा भी उपस्थित रही।
निर्णायक मंडल के सदस्य जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है उनमें: -1. श्री सिद्धार्थ (हॉवर्ड शिक्षित, व्यवसायिक प्रतिनिधि,ञ्जश्वष्ठ स्पीकर,थॉट लीडर)2. श्री ऐश्वर्या शर्मा (लॉ प्रेप ट्यूटोरियल डायरेक्टर, एजु कॉर्डिनेटर मंगलायतन यूनिवर्सिटी, भूतपूर्व छात्र सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल) 3. श्री दर्शन रावल(सीरियल व्यवसाई,थॉट लीडर,चेंज मेकर, राजुल इकोस्पेस डेवलपर होटल मैनेजमेंट पुणे) 4. सुश्री हिमांशी सिंह (कॉरपोरेट ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोच, महिला सशक्तिकरण व पोश ट्रेनर)5. सुश्री मोनिका सिंह (गेस्ट स्पीकर ऑफ ग्रीन एविएशन,यंग फीमेल लीडर) 6. सुश्री चारु मेंदीरत्ता कोहली(डायरेक्टर , फॉरेन एजुकेशन कंसल्टेंट)गणेश वंदना नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के पश्चात महान उद्योगपति स्वर्गीय श्री रतन टाटा की स्मृतियों की चर्चा करते हुए  तरंग ग्रोवर  ने आइडिया फेस्ट प्रारंभ करने का उद्घोष किया। इस कार्यक्रम में जबलपुर शहर के 14 विद्यालयों के बच्चों ने उनके मेंटर के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम को एक प्रतियोगिता के रूप में संचालित किया गया, जिसके मुख्य चरण में 1. क्विज शो डाउन प्रतियोगिता 2.स्ट्रेटेजिक बिडिंग वार 3.फाइनेंशियल मास्टरी4. कॉरपोरेट ट्रेल5.मार्केटिंग चैलेंज6.अल्टीमेट बिजऩस पिच। इन 6 आधारों पर विजेता प्रतियोगी का चयन होना था। इस कार्यक्रम के निर्देशन में मुख्य भूमिका दविंदर सेठी, श्वेता विनोदिया,हर्षा तिवारी,तेजस्विनी शर्मा, उदित परमार,डेविड मोजेस एवं अर्पिता नायर ने निभाई। मंच संचालन रीना वशिष्ठ,श्रुति शर्मा शाइनी साहू (विद्यार्थी) एवं रौनक मुल्तानी (विद्यार्थी)के द्वारा किया गया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » शिक्षा » आइडिया फेस्ट के द्वितीय संस्करण का सफल आयोजन