Download Our App

Home » भारत » सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों का किया खुलासा, 2 ग्रेनेड बरामद, 3 सुरंगे मिलीं

सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों का किया खुलासा, 2 ग्रेनेड बरामद, 3 सुरंगे मिलीं

जम्मू। जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबल लगातार आतंकियों पर नजर रख रहे हैं। उनके हर एक मंशूबों को नाकाम करने के साथ ही उन्हे ढेर करने भी देर नहीं करती। लगातार सर्चिंग अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला। आतंकवादियों के इस ठिकाने से 2 हथगोले और 3 बारूदी सुरंगें जब्त की गईं। अभियान के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों को मेंढर के मनकोट सेक्टर में जल बिंदु के पास गश्त के दौरान जंग लगा मोर्टार का गोला मिला। बाद में विशेषज्ञों की ओर से नियंत्रित विस्फोट द्वारा गोले को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया। अधिकारी के अनुसार, बैठक में उपस्थित लोगों को उपद्रवियों और सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और राजौरी में सुरक्षा सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई थी। वहीं, सीमा सुरक्षा बल (के सीनियर अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड बहुत मजबूत है। सुरक्षाबल सर्दियों के मौसम से पहले बढऩे वाली घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। बीएसएफ, कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा, ‘घुसपैठ की कोशिशें सर्दियों से पहले बढ़ जाती हैं, लेकिन सेना के सहयोग से एलओसी ग्रिड बहुत मजबूत है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ के किसी भी प्रयास को नाकाम कर दिया जाएगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों का किया खुलासा, 2 ग्रेनेड बरामद, 3 सुरंगे मिलीं