ग्वालियर से जबलपुर लौट रहा था परिवार, ट्रक से टकराई कार, बेटे की हालत गंभीर
जबलपुर (जयलोक)। ग्वालियर से शहर आ रहे एक परिवार के दो सदस्यों की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा देवरी के पास हुआ जब कार सवार परिवार की कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई तो वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार में फंसे हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जाँच में यह बात सामने आ रही है कि कार चालक को नींद का झोंका आया था जिसके कारण कार ट्रक से जा टकराई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नेशनल हाईवे-44 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल बेटे कन्हैया लाल ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हादसा सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। मदन महल में रहने वाले परिवार के तीन सदस्य मुन्नी बाई 50 वर्ष, श्यामलाल ठाकुर 55 वर्ष, और इनका बेटा कन्हैया लाल ठाकुर ग्वालियर से जबलपुर लौट रहे थे। कार श्यामलाल ठाकुर चला रहे थे।
कार जैसे ही देवरी के पास पहुंची तभी श्याम लाल ठाकुर को नींद का झोंका आया और कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर से कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार के तीनों सदस्य कार में बुरी तरह फंस गए। हादसे में मुन्नी बाई और श्यामलाल ठाकुर की मौत हो गई। वहीं इनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
शहर से देवरी गया परिवार
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार देवरी के लिए रवाना हो चुके हैं। यहां पीएम के बाद शवों को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। वहीं जबलपुर में भर्ती किए गए बेटे की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।