खराब तेल में तली जा रही थी खाने की सामग्री, नोटिस जारी
जबलपुर (जयलोक)। कलेक्टर के आदेश के तहत खाद्य विभाग टीम त्यौहार के दौरान मिष्ठान दुकानों पर नजर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने गोरखपुर स्थित हीरा स्वीट्स की दुकान पर छापा मारा। कार्रवाही के दौरान यहां बड़ी मात्रा में कमियां पाई गईं।
हीरा स्वीस्टस में ना केवल गंदगी मिली बल्कि त्यौहार के दौरान कलेक्टर ने मिष्ठान दुकानों को जो आदेश जारी किए थे उसका पालन भी नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने दुकान से खाने की सामग्री के सेंपल जप्त किए, साथ ही दुकान संचालक को नोटिस जारी किया।
छापा मारने पहुँचे अधिकारियों का कहना है कि शिकायतों के आधार पर कार्रवाही की जा रही है। शहर में ग्वालियर, भिंड और मुरैना से अमानक खोवा शहर लाकर इसकी मिठाई बनाकर विक्रय की जा रही हैं। जिसके आधार पर यह कार्रवाही की जा रही है। टीम ने बताया कि हीरा स्वीट्स में छापे के दौरान पाया गया कि यहां मेडिकल फिटनेस सामग्री प्रमाणपत्र नहीं था, इसके अलावा खाद् सामग्री बनाने के लिए जो तेल उपयोग किया जा रहा था वह बेहत खराब था। जिसको लेकर दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया है।