Download Our App

Home » भारत » पर्यटन विभाग ने तीन शहरों से बंद किया पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की उड़ानों का संचालन

पर्यटन विभाग ने तीन शहरों से बंद किया पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की उड़ानों का संचालन

इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से नहीं उड़ेगी एयर टैक्सी
अब सिर्फ भोपाल, ग्वालियर, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली से चलाई जा रहीं उड़ानें
भोपाल (जयलोक)। मप्र के प्रमुख शहरों को आपस में हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अपनी उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है। यात्रियों की कमी के चलते पर्यटन विभाग और उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी ने यह निर्णय लिया है। यहां से दोबारा उड़ानें शुरू होंगी या नहीं यह भी अभी तय नहीं है। मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव ने बड़े ही उत्साह के साथ पर्यटन विभाग के माध्यम से 13 जून से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया था। उड़ानों के संचालन की जिम्मेदारी जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. फ्लाय ओला कंपनी को दी गई थी। कंपनी छह सीटर विमान के साथ इसे इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के आठ शहरों से संचालित कर रही थी। लेकिन अब कंपनी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से इन उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है। कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट पर भी जो उड़ानों की टिकट बुक की जा रही है उसमें से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर के रुट को हटा दिया है।
अक्सर यात्री ना होने से निरस्त हो रही थीं उड़ानें
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत से ही कंपनी इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से उड़ानों का संचालन करती आ रही है, लेकिन ज्यादातर समय इन मार्गों पर उड़ानों को यात्री नहीं मिले हैं। इसके कारण अक्सर उड़ानों को निरस्त भी किया गया है। इसे देखते हुए ही कंपनी उन रूट्स पर उड़ानें चला रही हैं, जहां उसे यात्री मिल रहे हैं। हालांकि कंपनी की बुकिंग वेबसाइट पर देखें तो मौजूदा रूट्स पर भी कई उड़ानों में पूरी सीटें खाली नजर आ रही हैं।
तीन टाइगर रिजर्व को जोडऩे की तैयारी
पर्यटन विभाग और उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी ने प्रदेश के प्रमुख तीन शहरों इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं। इसके बाद अब कंपनी मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख टाइगर रिजर्व कान्हा, पेंच और बांधवगढ़ से उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए इन स्थानों पर बनी हवाई पट्टियों को प्रदेश का विमानन विभाग ठीक भी कर रहा है और जल्द ही यहां से उड़ानें शुरू करने की तैयारी भी है। कंपनी सेक्रेटरी मप्र पर्यटन विभाग अंकित कौरव का कहना है कि यात्रियों की कमी के कारण कंपनी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद करते हुए भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो से उड़ानों को बढ़ाया है। यहां से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
30 नंवबर तक की बुकिंग में तीनों शहर गायब
कंपनी ने हाल ही में 30 नवंबर तक की उड़ानों की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर शुरू की है, लेकिन इसमें इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की एक भी उड़ान मौजूद नहीं है। कंपनी इस समय सिर्फ भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है। कंपनी का कहना है कि खजुराहो से अच्छा रिस्पांस मिलने के कारण वहां की उड़ानों को बढ़ाया गया है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » पर्यटन विभाग ने तीन शहरों से बंद किया पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की उड़ानों का संचालन