पनागर के दो एएसआई सस्पेंड, डॉक्टर को भी हटाया
जबलपुर (जयलोक)। पनागर थाना अंतर्गत चाकूबाजी में घायल हुए युवक ने आज सुबह दम तोड़ दिया। मामला पनागर के ग्राम पठरा उमरिया का है। यहां पाँच दिनों पूर्व खेत से काम करके घर जा रहे संतोष दुबे पर सौरभ पटेल, सोनू पटेल और रमन पटेल ने गालियां देते हुए चाकू से हमला किया। गंभीर हालत में संतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने पनागर थाने का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं थाने के दो एएसआई पर जाँच में लापरवाही का आरोप भी लगाया गया है। जिसको सस्पेंड करने की बात कही जा रही है वहीं एक डॉक्टर पर भी मुलायजे में लापरवाही करने का आरोप लगाया गया था। यह बात विधायक इंदु तिवारी तक पहुँची जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाही का आदेश दिया। इस मामले में कहा जा रहा है कि आदेश के बाद थाने में पदस्थ दो एएसआई को सस्पेंड किया गया है। तो वहीं मुलायजे में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर रजी नफीस को यहां से हटाकर बेरला अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टर के संबंध में कहा जा रहा है कि रजी नफीस ने मुलायजे में गंभीर चोट को मामूली चोट बताया था जिससे आरोपियों को जमानत का लाभ मिल गया। हालांकि एएसपी सोनाली दुबे ने एएसआई को सस्पेंड करने की बात से इंकार किया है।