दो महिलाएं और एक पुरुष तीन आरोपी बना रहे थे कच्ची शराब
जबलपुर (जयलोक)। त्यौहार नजदीक आते ही शराब तस्करों द्वारा शराब तस्करी सहित कच्ची शराब बनाने का काम तेज हो जाता हैं। कुछ माह में पुलिस ने बड़ी मात्रा में ग्रामीण इलाकों के जंगली क्षेत्र से कच्ची शराब बनाने के अवैध कारोबार को उजागर किया है। इसी कड़ी में फिर एक बार कच्ची शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं जो घरों में ही कच्ची शराब बनाकर उसे बेचा करती हैं। मौके से हजारों लीटर का लाहन और कच्ची शराब जप्त की गई है। जो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
शराब तस्करी में महिलाएं भी शामिल
कटंगी थाना प्रभारी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि कूडऩ मोहल्ला निवासी मुमताज कुचबंधिया एवं संपत बाई कुचबंधिया अपने-अपने घर के सामने अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने के लिये रखे खड़ी है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी की संयुक्त टीम द्वारा कूडन मोहल्ले में दबिश दी गयी, दो महिलायें घर के बाहर प्लस्टिक की डिब्बे रखे खड़ी दिखी। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। दोनों 4-4 प्लास्टिक के डिब्बों में 60-60 लीटर कच्ची शराब रखे मिली। दोनों आरोपिया से 120 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये कच्ची शराब बनाने हेतु ड्रम एवं डिब्बों में भरा हुआ लगभग डेढ़ हजार लीटर लाहन नष्ट करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कच्ची शराब बेचने निकला था तस्कर गिरफ्तार
इसी प्रकार सूचना मिली कि मोहम्मद सिकंदर मंसूरी अवैध कच्ची शराब बेचने की फिराक में रखे खड़ा था। जो पंचमपुरा वार्ड नम्बर 8 से ग्राम ककरेहटा तरफ जाने वाला है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ककरेहटा रोड हिरन नदी पुल के नीचे रोड़ पर दबिश दी जहां एक व्यक्ति एक प्लास्टिक की कुपिया लिये जा रहा था जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद सिकंदर मंसूरी बताया।