मुंबई। अब एक गाने को लेकर सलमान खान को धमकी मिली है। गुरुवार (7 नवंबर) की रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया। जानकारी अनुसार, मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया। उसने धमकी में एक गाने का जिक्र किया, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस का नाम जोड़ा गया है।
धमकी में लिखा- राइटर अब गाने लिख नहीं पाएगा। एक महीने के भीतर एक्शन लेंगे। सलमान में दम है तो उसे बचा ले। सलमान खान को बीते 15 दिन में यह चौथी बार धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
धमकियों के बीच शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे सलमान – सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं। पैलेस में भी एक्टर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर कड़ी सुरक्षा की गई है।
ताज फलकनुमा पैलेस को शानदार रोशनी से सजाया गया। फिल्म क्रू होटल में एक दिन पहले ही पहुंच गया था। शूटिंग की सारी तैयारियां कर ली गई थीं। इसी जगह सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी हुई थी।