Download Our App

Home » Uncategorized » बीजेपी नेताओं को खुली छूट, पुलिस को जहाँ चाहो वहाँ पीटो  : जीतू पटवारी

बीजेपी नेताओं को खुली छूट, पुलिस को जहाँ चाहो वहाँ पीटो  : जीतू पटवारी

भोपाल (जय लोक)। कटनी जिले के एक थाने में पुलिस कर्मियों के साथ गालीगलौच किए जाने और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हंगामा करने वाले खुद को बीजेपी पदाधिकारी बता रहे हैं। ये लोग वीडियो में पुलिस अधिकारियों को वर्दी उतारने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया, बीजेपी कार्यकर्ताओं को खुली छूट दी गई है कि पुलिस को पीटो। कांग्रेस जल्द ही प्रदेश में पुलिस पिटाई की पूरी सीरीज निकालने जा रही है।
अपराध न रोकें, इसलिए पिटती है पुलिस-कांग्रेस
पुलिस से गालीगालौच का वीडिया समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यश भारतीय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, बीजेपी नेता पुलिस से गालीगलौच कर थाना परिसर से अपने साथी को छुड़ा ले गए। पुलिस से बदसलूकी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया पुलिस की कैसे पिटाई होती है, मध्यप्रदेश इसका ज्वलंत उदाहरण है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को खुली छूट है कि पुलिस को पीटो। पुलिस को इसलिए मारो कि वे अपराधों को न रोकें।
कांग्रेस पुलिस पिटाई की सीरीज निकालेगी
जीतू पटवारी का कहना है, मोहन यादव सरकार में कितने पुलिसकर्मियों की पिटाई हुई है, हर जिले, तहसील में रोज पुलिस पिटती है, इस पर पूरी सीरीज निकाली जाएगी, इसे तैयार किया जा रहा है। पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने मोदी की गारंटी दी थी कि बहनों को 3 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। क्या यह मिलने लगे हैं ? लाडली बहना के नाम पर भ्रमित किया गया। इसी तरह किसानों को 2700 रुपए में गेहूं खरीदा जाएगा। बीजेपी बताए यह सच है या झूठ। सरकार ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दी। एससी,एसटी, ओबीसी की छात्रवृत्ति बंद कर दी। 33 विभागों के पास पैसा नहीं है,। बीजेपी झूठ के पैरों पर खड़ी है। अगर कांग्रेस झूठ बोल रही है तो सरकार बताए सच क्या है ?

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » बीजेपी नेताओं को खुली छूट, पुलिस को जहाँ चाहो वहाँ पीटो  : जीतू पटवारी