Download Our App

Home » भारत » आठ साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर

आठ साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर

गुना/भोपाल (जयलोक)। गुना जिले में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसके चलते पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया। गुना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्परता दिखाते हुए केदारनाथ के जंगलों में म्याना और सिरसी थाने की संयुक्त टीम के साथ मिलकर एक शॉर्ट एनकाउंटर में उसे पकड़ लिया।
पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़- जंगल में आरोपी की उपस्थिति की सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस का आरोपी से सामना हुआ, उसने अपने पास मौजूद हथियार से दो राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के सीधे पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी 6 अन्य मामले दर्ज थे, जिनमें ज्यादातर अपराधों में मासूम बच्चियों को निशाना बनाना शामिल था। कुछ दिन पहले 10 साल की एक बच्ची भी अर्धनग्न अवस्था में मिली थी, जिसके मामले में भी पुलिस को संदेह था कि यही आरोपी संलिप्त था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इलाके में छोटी बच्चियों को अपना शिकार बनाया था। उसके द्वारा किए गए इन घिनौने कृत्यों से लोगों में आक्रोश और डर का माहौल बन गया था। इस गिरफ्तारी के साथ ही सिरसी और म्याना थाना क्षेत्र में दर्ज दो मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में आम जनता के बीच सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » आठ साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर