जबलपुर (जय लोक) । विगत दिनों माढ़ोताल पुलिस के सामने एक चुनौती पूर्ण मामला आया था जिसमें इस बात का उल्लेख किया जा रहा था कि कोई बच्चा चोर गैंग क्षेत्र में सक्रिय हो गई है और इससे जुड़ी बातों की अफवाह फैलाई जाने का प्रयास किया गया था।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर विजय नगर थाना प्रभारी ने पूरे मामले को गंभीरता से और दो टीमें बनाकर मामले की गंभीरता से जाँच की। अपहरण किए जाने की बात कहने वाले 13 साल के बच्चे को पुलिस ने प्यार से पूरी घटना का विवरण देने के लिए कहा। और बताए गए स्थान पर बच्चे और उसकी माँ के साथ पुलिस मौके पर पहुँची और बारीकी से जाँच पड़ताल की। इस पूरे मामले में अलग ही कहानी उभर कर सामने आई है, लेकिन यह बात सत्य पाई गई कि किसी ने बच्चे को जबरदस्ती अपहरण करने का प्रयास किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने जय लोक को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस एक 13 साल का बच्चा अपने घर से सुबह 8: 30 खेलने निकला था। सुबह रोजाना 10: 00 बजे के करीब स्कूल चला जाता था लेकिन उस दिन में खेलते-खेलते वह लेट हो गया और जब वह अपने घर की ओर सूरतलाई से थोड़ा पहले बेहरियाँ गांव वापस जाने के लिए निकला तो उसने देखा कि उसकी बड़ी बहन तैयार होकर स्कूल जा रही है। इस बात से वह घबरा गया कि अब घर में उसकी माँ के द्वारा डांटा फटकारा और पीटा जाएगा। इसके बाद उसने मनगढ़त कहानी रची और खुद को कुछ लोगों के द्वारा अगवा किए जाने की कहानी अपने घर जाकर बताई। इसके बाद उसकी माँ उसे लेकर थाने पहुँची।
बच्चे के द्वारा बताए गए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जाँच करने पर ऐसा कोई भी व्यक्ति या ऐसी कोई भी घटना नजर नहीं आई।
इसके बाद पुलिस ने बच्चे से प्यार से पूछताछ की तो उसने बताया की स्कूल लेट हो जाने के कारण वह डर गया था लेकिन उसने एक मोटरसाइकिल सवार से कटंगी बाईपास की ओर पढऩे वाले अपने गाँव जाने के लिए लिफ्ट मांगी थी। लेकिन आरोपी उसे कटंगी बाईपास की ओर ले जाने के बजाय कटंगी की तरफ जाने लगा। मोटरसाइकिल की रफ्तार धीमी थी तो बच्चा कूद कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कार्तिक तिवारी के रूप में की। यह भी पता चला कि आरोपी शराब पीने का आदी है और उस दिन भी अत्यधिक शराब के नशे में था।
आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि उसे घटना का विवरण भी ठीक से याद नहीं है वह बहुत अधिक नशे में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।