नर्स की हालत बिगड़ी, सतना में रहने वाले भाई को भी बनाया जाएगा आरोपी
जबलपुर (जयलोक)
डॉक्टर की गोली से घायल हुई नर्स की हालत बिगड़ती जा रही है। गोली नर्स की पसली में फंसी हुई है। हालांकि डॉक्टरों ने पेट में लगी गोली तो निकाल ली है लेकिन पसली में फंसी गोली अब तक नहीं निकाली जा सकी है। जिसे निकालने का प्रयास जारी है। ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार ने बताया कि नर्स आईसीयू में भर्ती है। जिसके ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है।
आरोपी गया जेल
दूसरी ओर नर्स को गोली मारने वाला आरोपी डॉक्टर संदीप सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि पिस्तौल उसने सतना में रहने वाले अपने चाचा के लडक़े से ली थी। अब पुलिस उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार करेगी जिसने आरोपी को पिस्तौल दी थी। कहा जा रहा है कि पिस्तौल अवैध है।
प्रेमी प्रसंग का मामला
पूछताछ में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों के बीच दो सालों से दोस्ती थी। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि संदीप ने माधुरी की हत्या करने की योजना बना ली। जिसके लिए वह एक हफ्ते पहले ही सतना गया था। वहां से पिस्तौल और चाकू लेकर वापस आया था।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बीएचएमएस डॉक्टर संदीप सोनी ने बुधवार को दिनदहाड़े माधुरी को रसल चौक में एक के बाद एक दो गोली मारी थी। वह मौके पर ही गिर पड़ी थी। आरोपी डॉक्टर का गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे आरोपी डॉक्टर पहले से घात लगाए बैठा था।
जैसे ही नर्स अस्पताल में जाने के लिए सडक़ पार कर रही थी तभी आरोपी ने पर दो राउंड फायर किए।