जबलपुर (जयलोक)
कल लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान नियम कानून का पालन ना करते हुए मतदान केंद्रों में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने पर तीन पीठासीन अधिकारियों को जिला दंडाअधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा भाजपा के पक्ष में कमल का फूल दबाकर वोटिंग करने का वीडियो डालने वाले मुस्लिम समाज के भाजपा नेता पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जमा खान के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ओवैस अंसारी के खिलाफ भी मतदान केंद्र के अंदर की गोपनीयता भंग करने वाला वीडियो डालने पर उसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कुछ दिन पूर्व ही स्पष्ट रूप से यह आदेश जारी कर दिया था कि मतदान केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का पालन बहुत से स्थान पर नहीं हुआ है। जो लोग अति उत्साह में गोपनीयता भंग करते हुए भी वीवीपैट मशीन का वीडियो डालते हुए पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अन्य लोगों को चिन्हित करने की कार्यवाही भी की जा रही है जिन्होंने सोशल मीडिया पर चुनाव की गोपनीयता को भंग करते हुए प्रतिबंध के बावजूद भी मोबाइल से वीडियो बनाकर डाले हैं।कलेक्टर के निर्देश पर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वीवी पैट मशीन जिसका नंबर साफ नजर आ रहा था का वीडियो बनाया गया। आरोप लगा कि भाजपा के नेता जमा खान ने कमल के फूल का बटन दबाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। यह वीडियो किसका है किसने बनाया इस बात की जांच की जाएगी। लेकिन इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी वरिष्ठ अनुसंधान सहायक राज्य वन अनुसंधान संस्थान मयंक मकनंद वर्मा को कलेक्टर ने तत्काल निलंबित कर दिया।दूसरे प्रकरण में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने वाला वीडियो वायरल हुआ। शिकायत में पाया गया कि यह वीडियो ओवैस अंसारी द्वारा अपने मोबाइल पर बनाया गया था। मतदान केंद्र 83 के पीठासीन अधिकारी शकील अंसारी अधीक्षक कॉन्फिडेंशियल क्षेत्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को लापरवाही बरतने पर कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल निलंबित कर दिया गया।तीसरे प्रकरण में विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में पदस्थ एक पीठासीन अधिकारी व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के चार्जमेन रतन कुमार ने खुद ही अपना वीडियो बनाकर व्हाट्सएप गु्रप में प्रसारित कर दिया था। नियमों की इस गंभीर अनदेखी और अनियमितता बरतने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से रतन कुमार को निलंबित कर दिया। इसी तरह के एक और मामले में कल भी एक पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया था।