जबलपुर (जय लोक)। 14 दिन पहले रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रेलवे कर्मी 52 वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के बेटे तनिष्क को उनकी ही नाबालिक बेटी ने अपने प्रेमी मुकुल सिंह के साथ मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। लगातार दो हफ्ते से यह दोनों आरोपी इनके पीछे लगी पुलिस टीमों को छका रहे हैं। 20 साल का मुकुल और नाबालिक लडक़ी शातिराना तरीके से लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं। दोहरी हत्या को अंजाम देने के बाद जब यह आरोपी भागे थे तब से ही पुलिस को गुमराह करने की हरकतें कर रहे हैं। अभी इनकी लोकेशन कर्नाटक में मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। दोनों आरोपी जब भागे थे तब इन्होंने रेलवे स्टेशन पर गाड़ी खड़ी की और ऑटो से बस स्टैंड पहुँच गए वहां से कटनी जाने के लिए निकले और बीच रास्ते में बस बदलने के लिए उतर गए। फिर पुणे पहुँचे तो वहां भी जल्दी लोकेशन बदल कर गोवा की ओर निकल गए कुछ समय तक इनकी सूचना प्राप्त नहीं हुई और अब इनके कर्नाटक की ओर होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हो रही है। पुलिस को उम्मीद नहीं थी कि 20 साल का मुकुल सिंह और नाबालिक लडक़ी किसी मंजे हुए अपराधी की तरह पुलिस को इतने दिनों तक छका पाएंगे।
8 टीमों के 35 सदस्य लगे है पकडऩे में
सूत्रों के अनुसार 15 मार्च को दोहरी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुए मुकुल सिंह और नाबालिक लडक़ी लगातार फरार चल रहे हैं। उनको पकडऩे के लिए आठ अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जिनमें तकरीबन 35 से 40 सदस्य लगातार कार्य कर रहे हैं और जहां उनकी लोकेशन हो सकती है या फिर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। दोनों फरार आरोपी बहुत ही चालाकी के साथ पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग साधनों का उपयोग कर रहे हैं यह कभी बस का सफर करते हैं तो कभी ट्रेन का सफर करते हैं और कभी हवाई जहाज से एक शहर से कुछ घंटे में दूसरे शहर पहुँच जाते हैं। जब तक उनकी लोकेशन पुलिस तक पहुँचती है तब तक यह अपना स्थान बदला लेते हैं।
अन्य राज्यों की पुलिस से ले रहे मदद
जबलपुर पुलिस इन दोनों शातिर हत्या में शामिल आरोपियों को पकडऩे के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और उनकी मदद भी ले रही है। यह आरोपी कभी महाराष्ट्र, कभी कर्नाटक, कभी गोवा में पहुंच रहे हैं तो इन्हें पकडऩे के लिए अन्य राज्यों की पुलिस की मदद भी ली ली जा रही है। पुलिस ने अपने तरीके से अन्य राज्यों की पुलिस से इन दोनों आरोपियों के बारे में अधिकतम जानकारी साझा की है ताकि इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
हत्या का सारा सामान ऑनलाइन खरीदा
पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी बीएससी फस्र्ट ईयर के छात्र मुकुल सिंह ने हत्या की योजना एक माह पहले से बनाना शुरू कर दी थी। उसने हत्या में उपयोग करने के लिए सामान की एक सूची बनाई और फिर उसे ऑनलाइन ही ऑर्डर किया। आरोपी ने बकानुमा हथियार, गैस कटर और हाथ में पहनने के लिए दस्ताने भी ऑनलाइन ही खरीदे थे। इसमें से कुछ सामान पुलिस ने उसके गेराज से बरामद कर लिया है।
दोहरे हत्याकांड के आरोपी बस, ट्रेन, हवाई जहाज से घूम कर काट रहे फरारी कटनी, पुणे, गोवा के बाद अब कर्नाटक में होने की मिल रही सूचनायें
Post Views: 971
RELATED LATEST NEWS
दूसरे दिन भी मंडी में मस्जिद निर्माण मामले पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
September 13, 2024
6:44 pm
मप्र में वन्यप्राणी हमलों में जनहानि मुआवजा राशि महाराष्ट्र से कम
September 13, 2024
6:42 pm
Top Headlines
एक ही रात में भेड़िये ने तीन जगह किए हमले, बालक सहित कई घायल
September 13, 2024
6:46 pm
बहराइच बहराइच जिले में हरदी थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में बृहस्पतिवार की देर रात भेडिय़ों ने हमला कर
एक ही रात में भेड़िये ने तीन जगह किए हमले, बालक सहित कई घायल
September 13, 2024
6:46 pm
दूसरे दिन भी मंडी में मस्जिद निर्माण मामले पर हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
September 13, 2024
6:44 pm
मप्र में वन्यप्राणी हमलों में जनहानि मुआवजा राशि महाराष्ट्र से कम
September 13, 2024
6:42 pm
नवंबर में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम
September 13, 2024
5:22 pm