आचार्य विद्यासागर जी कुछ दिनों से राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में उपवास कर रहे थे रात्रि 2.35 बजे ली समाधि, आज होगा अंतिम संस्कार
जबलपुर जय लोक। संत शिरोमणि जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने आज बीती रात 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में स्थित चंद्रगिरि पर्वत पर 3 दिन के उपवास और अखंड मौन के बाद अपना शरीर त्याग दिया और समाधि ले ली। जैन धर्म की परंपरा अनुसार सल्लेखना पूर्वक समाधि लेने के पूर्व अपनी चैतन्य अवस्था में ही आचार्य पद का त्याग कर दिया था। विश्व भर में शांति का संदेश देने वाले आचार्य श्री ने आचार्य पद छोड़ने के पूर्व मुनिराजों से चर्चा अभी भी की थी और मुनि श्री समय सागर जी महाराज को आचार्य पद दिए जाने की अनुशंसा कर दी थी जिसकी अधिकृत घोषणा जल्दी की जाने की संभावना है। आज दोपहर 1:00 डोंगरगढ़ के चंद्रगृह पर्वत पर परंपरा अनुसार उनका डोला उठाया जाएगा । आचार्य विद्यासागर जी महाराज के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।