Download Our App

Home » जीवन शैली » अभिनेता मुकेश खन्ना, गणेश आचार्य ने अपनी पूरी टीम के साथ जबलपुर में शूटिंग शुरू की

अभिनेता मुकेश खन्ना, गणेश आचार्य ने अपनी पूरी टीम के साथ जबलपुर में शूटिंग शुरू की

फिल्म प्यार करोगे प्यार मिलेगा में 40 प्रतिशत कलाकार मप्र के होंगे

जबलपुर (जयलोक)। अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए देशभर में प्रसिद्ध जबलपुर शहर में आज से अभिनेता मुकेश खन्ना और उनकी टीम ने फिल्म ‘प्यार करोगे प्यार मिलेगा’ की शूटिंग प्रारंभ कर दी है। इस फिल्म का निर्माण एमपी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक कमल सराफ हैं और फिल्म के प्रोड्यूशर सचिन शर्मा हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर मशहूर डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य हैं। शहर के  अनेक स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग होगी। आज से फिल्म की जो शूटिंग शुरू हुई है वह 28 फरवरी तक चलेगी यह फिल्म शूटिंग का पहला शेड्यूल है।

पढ़िए पूरी खबर  ..

जबलपुर को आगे बढ़ाने हमने दिया सहयोग-तरंग ग्रोवर

जबलपुर (जयलोक)। सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री अनिल  ग्रोवर और उनकी सुपुत्री तरंग ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने स्कूल के परिसर और 3000 लोगों की बैठने की क्षमता वाले ऑडिटोरियम को सहयोग के रूप में निशुल्क इस फिल्म की शूटिंग के लिए उपलब्ध करवाया है। यहाँ तक की जबलपुर पधारे कलाकारों और उनके स्टाफ  के लिए हर सुविधा का इंतजाम भी किया है। इसके पीछे उन्होंने अपना मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जबलपुर और मध्य प्रदेश का फिल्मी दुनिया में अच्छा प्रमोशन हो सके और लोग यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य और विश्व स्तरीय निर्माण की शूटिंग में लाभ ले सकें। ऐसे प्रयासों से जबलपुर की एक अलग पहचान उभर कर सामने आएगी जिसका लाभ स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा। स्कूल की डायरेक्टर तरंग ग्रोवर ने बताया कि परिसर में स्थित ऑडिटोरियम का निर्माण बहुत बड़े स्तर पर हुआ है और यहां करीब 3000 लोग बैठ सकते हैं। अभी तक इसका उपयोग स्कूल के बच्चों के सालाना विभिन्न कार्यक्रमों के लिए होता है और इस ऑडिटोरियम में साउंड लाइट से लेकर हर सुविधा किसी भी राष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम से कम नहीं है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » अभिनेता मुकेश खन्ना, गणेश आचार्य ने अपनी पूरी टीम के साथ जबलपुर में शूटिंग शुरू की
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket