जबलपुर (जयलोक)
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहाँ सभी राजनैतिक पार्टी मैदान में उतर चुकी हैं तो वहीं जिला और पुलिस प्रशासन ने भी लोकसभा की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को जबलपुर में होने वाले चुनाव को लेकर लगातार कलेक्टर और एसपी अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों का पहले चरण का रेण्डमाइजेशन संपन्न हुआ तो वहीं कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों का पहले चरण का रेण्डमाइजेशन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी रूम में ईव्हीएम की बैलट और कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का पहले चरण का रेण्डमाइजेशन संपन्न हुआ। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह एवं सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया एनआईसी के इंचार्ज ऑफिसर आशीष शुक्ला ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर ईएमएस 2.0 से संपन्न कराई। पहले चरण के रेण्डमाइजेशन में ईव्हीएम की कंट्रोल और बैलट यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित किये गये। पहले चरण के रेण्डमाइजेशन के बाद इन मशीनों को अब रामपुर स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस से जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम में शिफ्ट किया जायेगा।
जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
(जय लोक)। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रथों का संचालन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना तथा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर से एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित चार जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
