Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » 15 करोड़ रूपये की बड़ी राशि से पाटन विधानसभा क्षेत्र में चौतरफा विकास के कार्य

15 करोड़ रूपये की बड़ी राशि से पाटन विधानसभा क्षेत्र में चौतरफा विकास के कार्य

विधायक अजय विश्नोई ने सौ दिनों में हुए कामों का ब्यौरा दिया

जबलपुर (जयलोक)। पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में नए चुनाव के पश्चात सौ दिनों में किए गए विकास कार्यों का विवरण आज एक पत्रकारवार्ता में दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 15 करोड़ रूपये की राशि दिए जाने के कारण ही पाटन विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास के कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अजय विश्नोई ने कहा कि उन्होंने प्राप्त हुई राशि से अधिकतम राशि का उपयोग करते हुए पाटन क्षेत्र की 173 ग्राम पंचायतों में से 92 ग्राम पंचायतों में 14-14 लाख रूपये की लागत से एक एक हजार वर्गफुट के समुदायिक भवन स्वीकृत करवा दिए हैं। चुनाव पूर्व क्षेत्र की चालीस ग्राम पंचायतों में पाँच पाँच लाख रूपये के सामुदायिक भवन स्वीकृत कराए गए थे। शेष पंचायतों में भी सामुदायिक भवन आने वाले समय में बन जाएंगे। उन्होंंने कहा कि कई ग्राम पंचायतों उन्होंने कई ग्राम पंचायतों में विधायक नीधि का बेहतरीन उपयोग करके दिखाया है। दो लाख रूपये से आठ सौ वर्ग फुट का कॉलम युक्त चबूतरों का निर्माण कराया गया। ये चबूतरे गरीब मोहल्लों की सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र बन गए हैं।
श्री विश्नोई ने यह भी बताया कि कटंगी नगर में बजरिया क्षेत्र के नागरिकों के लिए 52 लाख रूपये का एक बड़ा सामुदायिक भवन, मझौली जनपद के लिए पचास लाख का सभा भवन और मझौली नगर परिषद के लिए पचास लाख रूपये का इंडोर खेल परिसर भी स्वीकृत कराया है। पाटन नगर में स्व-सहायता समूह की बहनों की गतिविधियों के लिए चालीस लाख रूपये का एक भवन भी स्वीकृत कराया है।
वहीं पाँच करोड़़ रूपये से पाटन, कटंगी और मझौली नगर परिषद के भवन बनकर तैयार हो चुके हैं। इसी तरह दस करोड़ रूपये से पाटन में अनुविभागीय अधिकारी का कार्यालय भी बन चुका है। श्री विश्नोई ने बताया कि उनके क्षेत्र की 7500 बहनें लखपति बन गई हैं।
बेनिखेड़ा और सिनगोरी में दो नए दूध संग्रहण केन्द्र भी स्थापित किए जा रहे हैं। पत्रकारवार्ता में सांसद कैबिनेट मंत्री राकेश ङ्क्षसह, सुमित्रा बाल्मिक,  विनोद गोटिया, शिव पटेल आदि उपस्थित रहे।
भाजपा नेत्री विद्या चौरसिया का हुआ सम्मान
मझौली की भाजपा नेत्री विद्या चौरसिया ने विधानसभा चुनाव से पूर्व यह संकल्प लिया था कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद में पैदल मैहर माता के दर्शन के लिए जाएंगी। कल उन्होंने अपना संकल्प पूर्ण किया और मैहर माता के दर्शन किए। इसी क्रम में आज मंच पर उनका सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » 15 करोड़ रूपये की बड़ी राशि से पाटन विधानसभा क्षेत्र में चौतरफा विकास के कार्य
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket