नई दिल्ली
इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नमाज पढ़ रहे एक युवक को एसआई ने लात मार दी। इस पर काफी हंगामा हुआ और एसआई मनोज तोमर को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और दूसरे दिन भी तनाव जैसी स्थिति रही। लात मारने की घटना से जुड़े दो नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक वीडियों में दिखाया गया है कि सडक़ पर भारी जाम है और एक एम्बूलेंस फंसी हुई है। सडक़ पर नमाज पढ़ रहे लोगों से हटने के लिए पुलिस आग्रह कर रही है। इस पर कई नमाजी पुलिस पर भडक़ गए।
बदसलूकी हुई और दोनों तरफ से विवाद बढ़ गया। लात मारने जैसी घटना हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी जिस जगह जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है, वहां पर एम्बुलेंस सहित कुछ अन्य वाहन फंसे हुए हैं। पहले वह लोगों को वहां से हटने की अपील करता है। बाद में उन्हें खुद ही हटाने लगता है।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो जाती है और बात हाथापाई तक जा पहुंचती है। वीडियो में पुलिसकर्मी की पीठ पर हेलमेट से किसी को वार करते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तरफ पुलिसकर्मी की तरफ से लोगों को सडक़ से हटाने के लिए धक्का देते हुए देखा जा सकता है।
