जबलपुर (जयलोक)। कलेक्टर द्वारा स्कूलों की लूट खसोट को रोकने सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर की इस पहल से कॉपी किताबों की खरीदी में हो रही लूट से अभिभावकों को काफी राहत मिली। लेकिन अब स्कूल प्रबंधन फीस के नाम पर अभिभावकों को लूट रहे हैं। जिसका एक उदाहरण अंजुमन इस्लामिया स्कूल में सामने आया। यहां एक बच्ची के अभिभावक से एक शिक्षण सत्र की दो बार फीस माँगी जा रही है। इतना ही नहीं फीस ना देने पर ना तो बच्ची का परीक्षा परिणाम अभिभावक को दिया गया उलटा अभिभावक के साथ स्कूल के शिक्षक और प्रींसिपल ने बुरा व्यवहार किया। जिसकी शिकायत अभिभावक द्वारा लार्डगंज थाने में दर्ज कराई गई है। इस संबंध में अभिभावक मुज्जमिल अली युवा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री ने शिकायत में बताया कि वह छोटी ओमती निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जिकरा अली कक्षा तीसरी में अंजुमन इस्लामिया स्कूल में पढ़ती है। बच्ची का आज रिजल्ट स्कूल की ओर से दिया जाना था। जब आज वे बच्ची का रिजल्ट लेने स्कूल पहुँचे तो वहां शिक्षक अल्का कोहली और प्रींसिपल हीरा खान द्वारा बच्ची का रिजल्ट देने से इंकार कर दिया। कारण पूछने पर शिक्षक और प्रींसिपल ने बताया कि फीस जमा ना करने के कारण वे बच्ची का रिजल्ट नहीं देंगे। जबकि शिकायतकर्ता मुज्जमिल अली द्वारा अपनी बेटी की साल भर की फीस परीक्षा के पूर्व ही जमा कर दी थी।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)