कलेक्टर एसपी के साथ किया स्ट्रांग रूम की
व्यवस्थाओं का निरीक्षण
जबलपुर (जय लोक अपडेट)
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव एक साथ उस स्थान पर पहुँचे जहां पर आगामी 4 जून को उनके भाग्य का निर्धारण होना है । दोनों ही प्रत्याशी स्ट्रांग रूम में की गई व्यवस्थाओं को देखने पहुँचे थे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के साथ आज दोपहर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के संचालन की व्यवस्था को देखा गया। इस दौरान भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह और एआरओ श्रीमती शिवाली सिंह भी मौजूद रहे।