Download Our App

Follow us

Home » अपराध » सावधान…अवैध फार्मलैंड -कॉलोनियों के दलालों से सोशल मीडिया के जरिये फँसा रहे शिकार बिना जाँचें खरीददारों को नहीं करना चाहिए भरोसा

सावधान…अवैध फार्मलैंड -कॉलोनियों के दलालों से सोशल मीडिया के जरिये फँसा रहे शिकार बिना जाँचें खरीददारों को नहीं करना चाहिए भरोसा

जबलपुर (जय लोक)
जबलपुर के सैकड़ों लोग अभी तक भू-माफिया किस्म के जालसाजों द्वारा ठगे जा चुके हैं और अपने जीवन भर की जमा पूंजी लुटा चुके हैं। अब उनके पास कलेक्टर ऑफिस और न्यायालय के चक्कर लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। भू-माफिया किस्म के लोगों ने अवैध कॉलोनियाँ और फार्मलेंड के नाम पर बिना अनुमति के ही उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए ठग लिया है। बरगी, चरगवां रोड, समाधि रोड, कटंगी रोड, पाटन, सूरतलाई रोड, पनागर, खमरिया में धड़ल्ले के साथ बहुत सारे अवैध फार्मलेंड और कॉलोनियां बसाई जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं, कुछ शिकायत तो आज तक शासकीय विभागों में अधिकारियों के नाम पर लंबे समय से लंबित पड़ी हुई हैं।
इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बात यह भी सामने आई है कि ऐसे अवैध फार्मलेंड और अवैध कॉलोनियाँ काटने वाले फर्जी और धोखेबाज किस्म के बिल्डर और प्रमोटर एवं उनके दलाल इन फर्जी और अवैध कॉलोनी और फार्मलेंड को बेचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
कई बार तो सोशल मीडिया में दूसरे बड़े प्रोजेक्ट की फोटो दिखा कर लोगों को आकर्षित कर बेवकूफ  बनाया जाता है। उन्हें साइट विजिट के नाम पर गलत जानकारियाँ देकर जाल में फँसा लिया जाता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर आने वाले ऐसे फर्जी और धोखेबाज किस्म के बिल्डर और प्रमोटर्स के प्रलोभनों से लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया सबसे सरल माध्यम बन गया है जिसके जरिए सस्ते और अच्छे का लोभ लुभावना ऑफर देकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। बिना रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की अनुमति के धड़ल्ले से जबलपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फार्म लेंडिंग का यह कार्य चल रहा है।

तैयार हो रही जन्म कुंडली

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी एसडीएम को  उनके क्षेत्रों में चल रही अवैध कॉलोनियों और अवैध रूप से बनाए जा रहे फार्म लेण्ड की जन्म कुंडली तैयार करने के लिए कहा है। ऐसे दर्जनों अवैध प्रोजेक्ट भू-माफिया किस्म के बिल्डरों और प्रमोटरों द्वारा चलाए जा रहे हैं। जल्द ही ये कानूनी कार्रवाही की जद में आ जाएंगे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » सावधान…अवैध फार्मलैंड -कॉलोनियों के दलालों से सोशल मीडिया के जरिये फँसा रहे शिकार बिना जाँचें खरीददारों को नहीं करना चाहिए भरोसा
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket