जबलपुर (जय लोक)
लोक सभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने की अपील करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबलपुर आगमन दो दिन बाद रविवार को प्रस्तावित हुआ है। बहुत ही कम समय की सूचना पर आ रहे देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी के आगमन और उनके स्वागत से लेकर कार्यक्रम तैयारियों को लेकर आज भाजपा के संभागीय कार्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद सुमित्रा बाल्मीक, लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, महापौर, सभी विधायक भी उपस्थित थे। बैठक में हर उस छोटे-बड़े बिंदु पर चर्चा हुई जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को भव्यता प्रदान करे और उनके ऐतिहासिक स्वागत के लिए जरूरी इंतज़ाम किए जाएं। सूत्रों के अनुसार विधानसभा वार सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र से 5000 लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श हो रहा था। जबलपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों के मामले में भाजपा कांग्रेस से बहुत आगे चल रही है।
दो दिन पहले ही मंगलवार को जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर आए। अब दो दिन बाद आगामी रविवार 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन पक्के माने जा रहे संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और भाजपा संगठन की तैयारियाँ बता रही हैं कि पीएम मोदी आ रहे हैं। भाजपा संगठन से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मोदी जबलपुर में शाम को 5 बजे से रोड शो करेंगे। यह रोड शो पश्चिम, उत्तर और पूर्व के कुछ हिस्सों को कवर करेगा। जिसके बाद पीएम बालाघाट के लिये रवाना होंगे। जहाँ वे रैली को संबोधित करेंगे। पीएम की आने की आहट मात्र से भारतीय जनता पार्टी जबलपुर का फर्श से अर्श तक के लोग उत्साहित हो गये हैं। बताया जा रहा है कि आज भाजपा कार्यालय में जो बड़ी बैठक हो रही है। उसमें पीएम के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर जिम्मेदारी बांटी जाएगी।
भाजपा का दावा-मोदी के आगमन के बाद जीत का अंतर बढ़ेगा
भाजपा के नेताओं का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद भाजपा परिवार और भाजपा को मतदान करने वाले लोगों के बीच में उत्साह चरम पर पहुँच जाएगा।
इसका परिणाम यह होगा कि वर्तमान चुनाव में भाजपा जबलपुर लोकसभा सीट से पिछले चुनाव में हुई जीत के अंतर को लाखों मतों से बढक़ार जीतेगी।
रोड शो मार्ग का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जय लोक। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज सुबह पहले माल गोदाम चौराहे के पास रेलवे को दी जाने वाली प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो मार्ग का निरीक्षण कर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा से लेकर यातायात एवं सभी प्रकार के इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएं।
