नरसिंहपुर,जय लोक अपडेट।
सालीचौका-समीप साईखेडा ब्लाक अंतर्गत आज लगभग 5 बजे के आसपास ग्राम ढिंगसरा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया।
जब ग्राम के रामकुमार गुर्जर उम्र 55 वर्ष पिता हल्के भैया गुर्जर के साथ मारपीट की घटना करते हुए कुछ लोगों ने गोली चला दी । गोली पीड़ित के पैर में लगी है।
आनन फानन में उनके भाई राजाराम गुर्जर 50 वर्ष उन्हें लेकर नजदीकी अस्पताल सालीचौका पहुंचे।
जहां पर घायल ने बताया कि हमारे गांव ढिंगसरा के ही चार लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी और गोलीकांड कर दिया। सूत्रों के अनुसार पूर्व में हुए गोलीकांड जो लगभग विधानसभा की आचार सहिंता के दौरान ग्राम ढिंगसरा में फिर से हुआ था।
जिसमें एक व्यक्ति ने झगड़ा करते हुए गोली मारी गई थी। जिसके तीन आरोपी थे। उक्त गोली कांड के तार इस गोली कांड से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं । जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं ।सालीचौका पुलिस प्रभारी अभिषेक पटेल से इस विषय पर जानकारी लेना चाही तो उन्होंने कुछ कहने से अभी मना कर दिया ।
