जबलपुर (जय लोक)। पाटन थाना अंतर्गत नुनसर चौकी क्षेत्र में कल शाम पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक ने दूसरे पर गोली से फायर कर दिया।
मामला ग्राम नाउखेड़ा का बताया जा रहा है। गोली चलने की अवाज सुनकर सभी दहशत में आ गए। शिकायत में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध पंजीबद्ध कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि बिलखरवा निवासी शुभम तिवारी का गांव के ही लालजी पटेल के साथ रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों के बीच रूपयों को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है। कल शाम लालजी पटेल शैलेश पटेल के खेत आया हुआ था इसी दौरान शुभम तिवारी का लालजी पटेल से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद शुभम ने अपने भाई सत्यम एवं चाचा महेंद्र तिवारी के साथ मिली लालजी पटेल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आरोपियों ने लालजी पर गोली भी चलाई, गनिमत तो यह रही कि गोली से बचने के लिए लालजी जमीन पर लेट गया और गोली ऊपर से निकल गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसध पीडि़त ने नुनसर चौकी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर सत्यम तिवारी, शुभम तिवारी एवं महेंद्र तिवारी की तलाश शुरू कर दी है।
कहा से मिली पिस्तौल
आचार संहिता लागू होने के बाद सभी को अपने अपने लाइसेंसी हथियार थानों में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन इस बीच पाटन में गोली चलने की यह घटना से पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों को पिस्तौल कहां से मिली।
