Download Our App

Home » अपराध » मैहर दर्शन के लिए जा रहे युवकों की कार टेंकर से टकराई , जबलपुर के युवक की मौत

मैहर दर्शन के लिए जा रहे युवकों की कार टेंकर से टकराई , जबलपुर के युवक की मौत

हादसे में तीन अन्य भी हुए घायल

जबलपुर (जयलोक)।
मैहर माता के दर्शन के लिए जा रहे जबलपुर निवासी एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वहीं तीन युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चारों ही युवक शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह हादसा कटनी मैहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
कहा जा रहा है कि जबलपुर निवासी राजू नामक व्यक्ति अपने दोस्त नितिन झारिया, अनुराग दुबे एवं अमित पांडे के साथ मैहर जा रहा था। तभी रात दो बजे उनकी कार अमदरा के सवागंज के पास सामने से आ रहे टेंकर से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें राजू की मौत हो गई तो वहीं उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पाटन में मोटर साइकिल की टक्कर से दो घायल
पाटन थाने में देर रात सुखदेव सिंह गोंड़ निवासी सगड़ा बस्ती थाना तिलवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि की सत्ताईस मील से मजदूरी कर वह अपने दोस्त राजरतन गोंड़ एक मोटर सायकल में और नन्हेलाल बसोर निवासी सत्ताईस मील के साथ मोटर सायकल में बैठकर उसके पिता द्वारका सिंह गोंड़ जबलपुर आ रहे थे। शाम को ग्राम बासन घटिया महुआ के पेड़ के पास पहुँचे तभी एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी २० एम जेड ४८२४ का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये नन्हेंलाल बसोर की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया। जिससे नन्हेलाल एवं उसके पिता मोटर सायकल के गिर गये। जिससे दोनों को चोटें आयीं मोटर सायकल चालक एक्सीडेण्ट करने के बाद पाटन तरफ  भाग गया। उसने एवं राजरतन ने दोनों का उपचार हेतु संकल्प अस्पताल धनवंतरीनगर में भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » मैहर दर्शन के लिए जा रहे युवकों की कार टेंकर से टकराई , जबलपुर के युवक की मौत
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket