रेल मंत्रालय ने डीपीआर बनाने के लिए 4.75 करोड़ की मंजूरी दी
पटरी बिछाने का खर्च और कुल लंबाई साफ होगी
रेल मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया। मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोडऩे में यह रेल लाइन महत्वपूर्ण मानी जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने सीएम डॉ. यादव को इस आशय का पत्र भेज दिया है। केंद्र की मंजूरी के बाद रेलवे इसका सर्वे पूरा कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाएगा। इस रिपोर्ट के बाद पटरी बिछाने का खर्च और कुल लंबाई साफ होगी।