तहसीलदार कार्यालय में आज रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था दोनों को
जबलपुर जय लोक। गोरखपुर तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 ऋषि पांडे और सहायक ग्रेड 2 अशोक रजक के खिलाफ लगातार रिश्वत मांगे जाने की शिकायत वक़ील सच्चिदानंद गिरी गोस्वामी निवासी बजानामठ के समीप ने की थी। इन दोनों ने आरोपियों के द्वारा आवेदक की सासू मां श्यामापुरी गोस्वामी का प्लॉट का नामांतरण आदेश कराने के एवज मे रिश्वत राशि 10000 रुपए की मांग की थी ।आज दिनांक 08.04.2024 आरोपी गणों को 10000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त टीम डीएसपी , श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर कमल सिंह एवं 8 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा आरोपीगणों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल इन दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
